जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जमशेदपुर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा : आलाकमान को इससे अवगत करा दिया है.
भाजपा में संसदीय समिति टिकट पर फैसला लेती है. लेकिन मैं ने आलाकमान को बता दिया है कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. जो भी प्रत्याशी खड़ा होगा और संसदीय बोर्ड जो भी फैसला लेगा, उसके पीछे रह कर संगठन हित में पूरा सहयोग करूंगा.