सिमडेगा : सिमडेगा धर्मप्रांत के विकर जेनरल सह सामटोली पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर पीटर पॉल सोरेंग का रविवार को दफन संस्कार संपन्न कराया गया. दफन संस्कार की संपूर्ण धर्म विधि बिशप विंसेंट बरवा की अगुवाई में कराया गया. हजारों की संख्या में विश्वासियों ने फादर सोरेंग को श्रद्धांजलि दी.
दफन संस्कार में 117 पुरोहितों व सैंकड़ों की संख्या में धर्म बहनों ने भाग लिया. इस अवसर पर विधायक एनोस एक्का, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, थियोदोर किड़ो, नियेल तिर्की, पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा ने भी भाग लिया.
मिस्सा समारोह के बाद बिशप विंसेंट बरवा ने पार्थिव शरीर को धर्मविधि के अनुसार पवित्र जल छिड़क कर आशीष दी. आशीष के बाद शोभा यात्रा निकाली गयी.
संत अन्ना महागिरजा परिसर स्थित कब्रिस्तान में फादर सोरेंग के पार्थिव शरीर को ले जाया गया. जहां बिशप बरवा की अगुवाई में दफन क्रिया की धर्म विधि संपन्न करायी गयी तथा कब्रगाह पर पवित्र जल का छिड़काव किया गया. बिशप के मिट्टी देने के बाद उनके परिजनों व अन्य लोगों ने मिट्टी दिया.