रांची: झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेस के कार्यकारी समिति की बैठक विधानसभा सभागार में प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि वे मोमिनों को उनका हक दिलायेंगे.
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत अली, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करे. हमारी मांग बहुत भारी नहीं है. उन्होंने राज्य में सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट को लागू करने की मांग भी की है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के हित की तमाम समस्याओं का हल करे.
प्रदेश उपाध्यक्ष शमसुद्दीन अंसारी ने कहा कि मोमिनों का काम हमारे राजनेता करें, मोमिन उन्हें हर तरह का सहयोग कर उन्हें सता में लाकर बैठा देंगे. बैठक में शहादत हुसैन, मंजूर अंसारी, अनवर अहमद अंसारी, इदरीस अंसारी व कासिम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करें और उसके निराकरण के लिए ठोस कदम उठाये. कांफ्रेस की मुख्य मांगों में रंगनाथ मिश्र व सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू करें, उर्दू शिक्षकों की बहाली सुनिश्चत करें, हस्तकरघा उद्योग से उत्पादित सामानों को सभी सरकारी, गैर सरकारी व अन्य जगहों पर खरीदारी करने के लिए स्वीकृति प्रदान करें सहित अन्य मांगें शामिल हैं. बैठक में सभी जिलों के मोमिन उपस्थित हुए. इसमें नसीम अहमद, रबुल अंसारी, अख्तर अंसारी, ताहीर अंसारी, ए अंसारी, मोकीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. संचालन कैशर इमाम ने किया.