18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बिना आधार मिलेगी गैस

रांची: रसोई गैस उपभोक्ता फिलहाल सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर ले सकेंगे. अगले एक माह तक सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड की जरूरत नहीं होगी. पहले 31 दिसंबर तक यह अवधि थी. 27 दिसंबर को इस संबंध में सूचना जारी की गयी है. इस निर्णय से गैस उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग को […]

रांची: रसोई गैस उपभोक्ता फिलहाल सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर ले सकेंगे. अगले एक माह तक सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड की जरूरत नहीं होगी. पहले 31 दिसंबर तक यह अवधि थी. 27 दिसंबर को इस संबंध में सूचना जारी की गयी है. इस निर्णय से गैस उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग को राहत मिली है. इंडेन के वरिष्ठ संभागीय अधिकारी उदय कुमार ने कहा कि आधार सिडिंग को लेकर काम धीमा चल रहा है.

क्या था नियम
एक जनवरी से रांची, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा व रामगढ़ के एलपीजी रसोई गैस उपभोक्ताओं को बिना आधार कार्ड का अपने बैंक खाते से इनरोल किये सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाता. यानी सिलिंडर की डिलीवरी के समय ग्राहक को पूरी राशि चुकानी होती. बाद में उसके खाते में सब्सिडी की राशि आती. अब वैसे ग्राहक जिन्होंने सब्सिडी वाले नौ सिलेंडर नहीं लिये हैं, उन्हें पहले की ही तरह 441.50 रुपये चुका कर सिलेंडर मिलेंगे.

रसोई गैस सब्सिडी के लिए आधार कार्ड से जोड़ने का कैंपेन पिछले छह माह से चल रहा है, लेकिन अब तक आधे ग्राहकों ने भी सब्सिडी के लिए आधार कार्ड से अपडेट नहीं किया है. पांच जिलों में इंडेन के कुल 2,97,266 ग्राहक हैं. इनमें से 1,28,668 ग्राहकों ने ही अपने वितरक के पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा की है. वहीं बैंकों द्वारा 69,715 ग्राहकों के आधार कार्ड खाते से जोड़े गये हैं. कई ग्राहकों की शिकायत है कि बैंक में आधार कार्ड जमा करने के बाद भी उनके खाते अपडेट नहीं किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें