रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने आज यहां बताया कि 29 दिसंबर को यहां आयोजित भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए सुरक्षा प्रदान करने में स्थानीय प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है और रैली के लिए सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होने दी जायेगी.
मुंडा ने आज कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन नरेन्द्र मोदी की रैली की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम कर रहा है और वह सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में हर तरह का सहयोग कर रहा है और यह रैली ऐतिहासिक होगी.’’ एक सवाल के जवाब में मुंडा ने कहा, ‘‘मोदी की पटना की अक्तूबर की रैली के दौरान हुए आतंकी धमाकों को ध्यान में रखते हुए ही यहां की रैली में सुरक्षा के प्रबंधन किये गये हैं क्योंकि पटना में हमला करने वालों में रांची के इंडियन मुजाहिदीन के माड्यूल के लोग शामिल पाये गये थे.’’मुंडा ने कहा कि रांची की मोदी की रैली इस वर्ष की उनकी अंतिम रैली है और इस रैली से ही वर्ष 2014 के लिए एजेंडा सेट किये जाने की संभावना है.
उन्होंने दावा किया कि 29 दिसंबर की रांची की रैली कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. उन्होंने दावा कि रांची की मोदी की रैली में पांच लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है जो राज्य की अपने तरह की अब तक की विशालतम रैली होगी.