जमशेदपुर: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को रांची में होने वाली रैली में भ्रष्टाचार पर निशाना साधा जाएगा और झारखंड सरकार की कथित बेरखी के कारण उद्योगों को बंद होने या दूसरे राज्यों में जाने के लिए मजबूर होने के मुद्दे को भी उठाया जाएगा. यह बात भाजपा के एक नेता ने कही.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स समेत कई अन्य कंपनियों के बार बार प्रयासों के बावजूद सरकार मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में कोई कदम नहीं उठा रही.