– क्रिसमस पर चर्च जाने की तैयारी में थे
– घर के बाहर कुल्हाड़ी से गरदन काट दिये
– ग्रामीण चिकित्सक थे सुशील आइंद
– बाघचटा पंचायत के वार्ड नंबर छह की पार्षद थी कांति आइंद
सिमडेगा : ठेठइटांगर के बड़बेरा टोंगरीटोली में वार्ड पार्षद व उसके पति की अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. बाघचटा पंचायत के वार्ड नंबर छह की पार्षद 35 वर्षीया कांति आइंद व उसके पति 40 वर्षीय सुशील आइंद मंगलवार की अर्ध रात्रि लगभग 12 बजे चर्च जाने की तैयारी कर रहे थे.
इसी दौरान अपराधी उनके घर आ धमके. घर से बाहर निकाल कर कुल्हाड़ी से दोनों के गरदन काट दिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये.
तीन नाबालिग बेटियां हैं
सूचना पर बुधवार को सुबह दस बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शवों को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना की जिम्मेवारी अब तक किसी उग्रवादी संगठन ने नहीं ली है.
परिजन तेलेस्फोर आइंद व बेंजामिन आइंद ने बताया कि कांति आइंद व उसके पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी. सुशील आइंद ग्रामीण चिकित्सक थे. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत है. मृत दंपती की तीन नाबालिग बेटियां हैं, जो बेसहारा हो गयीं.