18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा तालाब हादसाः सजल की भूमिका की हो रही जांच

-पुलिस पर पर्यटन सचिव को बचाने का आरोप रांचीः बड़ा तालाब हादसा में पर्यटन सचिव सचल चक्रवर्ती की भूमिका की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है. कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा का कहना है कि यदि सजल चक्रवर्ती द्वारा बोट चलाने की पुष्टि हो जाती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस तलाश रही […]

-पुलिस पर पर्यटन सचिव को बचाने का आरोप

रांचीः बड़ा तालाब हादसा में पर्यटन सचिव सचल चक्रवर्ती की भूमिका की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है. कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा का कहना है कि यदि सजल चक्रवर्ती द्वारा बोट चलाने की पुष्टि हो जाती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस तलाश रही सबूत

पुलिस उनके बोट चलाने की सबूत तलाश रही है. इधर, पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि इस मामले में पर्यटन सचिव जैसे ऊंचे पद पर होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही है.

चार की हुई थी मौत

ज्ञात हो 15 दिसंबर को नगर निगम पार्क रांची लेक के उदघाटन के दिन ही मोटरबोट पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. बाद में अस्पताल में इलाजरत एक महिला की भी मौत हो गयी. मोटबोट पर कुल 17 लोग सवार थे. उद्घाटन के दरम्यान सजल चक्रवर्ती भी वहां मौजूद थे. हालांकि इस बारे में वह कई सफाई दे चुके हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने पार्क में पथराव व तोड़फोड़ की थी. घटना के बाद से सजल चक्रवर्ती भी जांच के घेरे में हैं. वह आक्रोशित हो सरकार के खिलाफ बयानबाजी भी कर चुके हैं.

युवकों ने मिसाल कायम की

-बड़ा तालाब में लोगों को बचानेवाले युवक सम्मानित, वक्ताओं ने कहा

रांचीः पुलिस ने बड़ा तालाब(रांची झील) हादसे में 13 लोगों को बचाने वाले युवकों को सम्मानित किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि युवकों ने सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम किया. कोतवाली थाना में आयोजित सम्मान समारोह में 14 युवकों को सिटी एसपी मनोज रतन चोथे ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जो हादसा हुआ वह दर्दनाक है, लेकिन उसके बाद जो काम युवकों व मछुआरों ने किया वह ऐतिहासिक है. मैं अपनी तरफ से इन 14 युवकों का नाम जिला प्रशासन के पास सम्मानित करने के लिए भेज दूंगा. लोगों से मेरा आह्वान होगा कि दुर्घटना होने पर आम लोग मदद के लिए आयें. उन पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होगी. इस अवसर पर कई पुलिस अधिकारी, सामाजिक संगठन के सदस्य, महानगर दुर्गा पूजा समिति, महावीर मंडल व चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें