रांची/जमशेदपुर : राज्य में नये सिरे से करीब 16 हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी. यह जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने दी. जमशेदपुर दौरे पर आये श्री कुमार शनिवार को प्रभात खबर से बात कर रहे थे.उन्होंने कहा कि राज्य में 16 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों के पद रिक्त है. इन पदों को भरने के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
अनुमान है कि नये वर्ष में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसमें आरक्षी से लेकर अधिकारियों तक की बहाली होगी. इस बहाली की प्रक्रिया क्या होगी, यह पूछे जाने पर डीजीपी ने बताया कि नयी रिक्रूटमेंट पॉलिसी बनायी गयी है, जिसे सरकार के स्तर पर हुई वार्ता के बाद फाइनल किया गया.
झारखंड पुलिस ने उसे एप्रूवल के लिए केंद्र के पास भेजा है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही नयी बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद राज्य में पुलिस कर्मियों की संख्या की वर्तमान कमी दूर हो जायेगी.