– साहिबगंज व राजमहल के जेल में क्षमता से अधिक कैदी
– सजायाफ्ता कैदी था मृतक जब्बार अंसारी
साहिबगंज : साहिबगंज मंडलकारा में पिछले आठ माह से बंद सजायाफ्ता कैदी जब्बार अंसारी उम्र 40 वर्ष पिता रमजान अंसारी की मौत गुरुवार अहले सुबह चार बजे हृदय गति रूक जाने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार राजमहल प्रखंड के मस्तापुर पोखरिया गांव निवासी मंडलकारा में बंद थे. जिन्हें सुबह 3:45 बजे सीने मे दर्द की शिकायत हुई.
स्थानीय मंडल कारा के कर्मी द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने मृत घोषित करते हुये कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का वजह का पता चलेगा. ज्ञात हो कि जीआरपी बरहरवा में कांड संख्या 5/13, 6/13, 7/13 के तहत रेलवे का लोहा चोरी के मामले मे प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसके तहत 29 अप्रैल से रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा जेल भेज दिया गया था.
इधर सूचना मिलते ही जेलर थियोडर कीडो, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राधेश्याम राम, सअनि सूर्यदेव पांडे पहुंचकर मामले की जांच की. दंडाधिकारी के उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर उनके परिजन को सौंप दिया गया. इधर उनके पिता रमजान अंसारी ने जिला प्रशासान से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.