रांची: झारखंड के लातेहार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75 पर देबार मोड़ पर नक्सलियों ने आज घात लगाकर बारुदी सुरंग में विस्फोट करके पुलिस की जीप उड़ा दी जिसमें सवार तीन जवान घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची से लगभग सवा सौ किलोमीटर दूर लातेहार के देबार मोड़ पर जंगलों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नक्सलियों ने राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक वीडी राम की गाड़ी को संरक्षा प्रदान कर रहे वाहन को लक्ष्य कर यह विस्फोट किया, जिससे पुलिस जीप के परखचे उड़ गये. जीप में पांच पुलिसकर्मी सवार थे जिनमें से तीन गंभीर रुप से घायल हो गये.