जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्योग विशेषकर आटोमोबाइल क्षेत्र को बढावा देने के लिए राज्य में मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाने का आश्वासन आज दिया. सोरेन ने सोमवार को रांची में उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वासन दिया. उद्योग मंडल सीआईआई, झारखंड काउंसिल के चेयरमैन एस के बेहरा की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला था.
बेहरा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने राज्य में उंचे वैट के कारण टाटा सहित अन्य आटोमोबाइल कंपनियों के सामने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बारे में सोरेन को बताया. प्रतिनिधि मंडल ने सोरेन से मांग की कि राज्य में वैट को पश्चिम बंगाल तथा बिहार के स्तर पर लाया जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में आटोमोबाइल कंपनियों को 12 से 14 प्रतिशत वैट देना पड़ता है जबकि पश्चिम बंगाल व बिहार में यह कमश: 4 तथा पांच प्रतिशत है.