रांची : झारखंड विधानसभा के शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे शीतकालीन सत्र में 16 दिसंबर को सरकार चालू वित्त वर्ष की अनुपूरक मांगे पेश करेगी.झारखंड विधानसभाध्यक्ष शशांकशेखर भोक्ता ने बताया कि राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र तय कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आहूत किया गया है और फिलहाल इसका सर्वप्रमुख एजेंडा राज्य सरकार की अनुपूरक मांगों को विचारोपरान्त पारित करना है. उन्होंने बताया कि सोमवार, 16 दिसंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार राज्य सरकार वित्त वर्ष 2013-14 की अपनी दूसरी अनुपूरक मांगे पेश करेगी. इस पर चर्चा और मतदान भी उसी दिन होगा.
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने इस वर्ष 13 जुलाई को सत्ता संभाली थी जिसके बाद 18 जुलाई से राज्य विधानसभा का विशेष लघु मानसून सत्र आहूत किया गया था जिसमें पहले दिन सरकार ने विश्वास मत प्राप्त किया था. दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण से औपचारिक रुप से विधानसभा सत्ररंभ हुआ था और बाद में राज्य का पहला अनुपूरक बजट विधानसभा के समक्ष पेश किया गया था.