रांची: 29 दिसंबर को राजधानी रांची में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली धुर्वा में होगी. इसके लिए एचइसी सेक्टर फोर स्थित मैदान का चयन किया गया है. यह मैदान जेएससीए और प्रभात तारा स्कूल के समीप है, जिसका क्षेत्रफल एक लाख वर्गफीट है.
भाजपा के मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह ने गुरुवार को इसकी अधिकारिक घोषणा की. इधर, रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ टेंट हाउस के लोग भी शामिल थे. पदाधिकारियों ने बननेवाले स्टेज व लोगों के बैठने के स्थल पर विचार- विमर्श किया. स्थल निरीक्षण करनेवालों में संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अनंत ओझा, बिरंची नारायण, महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय मारू, मनोज मिश्र, संजय सेठ, ब्रजेश सिंह, जीतेंद्र पांडेय आदि शामिल थे.
मोदी की मुखौटेवाली मोटरसाइकिल रैली निकलेगी
भाजयुमो ने एक लाख युवाओं को रैली में शामिल कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए भाजयुमो कार्यकर्ता कॉलेजों में जाकर आमंत्रण पत्र बांटेंगे. वहीं मोदी का मुखौटा पहन कर मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे.
बड़ी स्क्रीन लगेगी
नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर 29 दिसंबर को मोरहाबादी समेत शहर के कई स्थलों पर बड़ी स्क्रीन लगायी जायेगी. इसके लिए अलबर्ट एक्का, संत जेवियर्स कॉलेज, रातू रोड के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है.
रैली की मॉनिटरिंग कर रहे राजेंद्र
प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह विजय संकल्प रैली की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. झारखंड में श्री सिंह के योगदान देने के बाद यहां पहली बड़ी रैली हो रही है. इसे ध्यान में रखने हुए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
सुरक्षा को लेकर आइजी से मिले भाजपाई
रैली में सुरक्षा को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को आइजी एमएस भाटिया से मिला. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया. शहर से बाहर रहने के कारण डीजीपी राजीव कुमार के साथ भाजपा नेता शुक्रवार को भेंट करेंगे.
रैली को ऐतिहासिक बनायें : राजेंद्र
मोदी की रांची में होनेवाली रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता जुट जायें. धुर्वा जेएससीए के समीप स्थित मैदान में होने होनेवाली इस रैली में दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इसमें भाजपा धुर्वा मंडल के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी. यह बातें प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री राजेंद्र ने कही. वह गुरुवार को धुर्वा मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई सुझाव भी दिये.