– पुलिस हथियार चोरी : कोर्ट ने दी अनुमति अहमदाबाद ले जाया जायेगा बॉडीगॉर्ड
– पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया
– मांगा था सात दिनों का रिमांड
हजारीबाग : हथियार चोरी के आरोप में स्पेशल ब्रांच के सिपाही और मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के बॉडीगॉर्ड नवनीत तिवारी को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया. साथ ही अदालत से सात दिन के रिमांड की मांग की. हालांकि अदालत ने नवनीत को तीन दिन के रिमांड पर ही देने का फैसला सुनाया.
कोर्ट के आदेश के बाद सदर थाना प्रभारी हजारीबाग के जेपी केंद्रीय कारा गये. शाम करीब छह बजे पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया. कोर्ट ने मामले से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए नवनीत का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति भी दे दी. इसके लिए उसे अहमदाबाद ले जाया जायेगा.
पिस्तौल और 35 गोलियों की तलाश जारी : हजारीबाग के एसपी मनोज कौशिक ने बताया : सिपाही नवनीत को रिमांड पर लेने के बाद उससे हथियार चोरी के मामले में आगे की जानकारी हासिल की जायेगी. फिलहाल अभी कोई नयी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस को अब भी नवनीत तिवारी की पिस्तौल और 35 गोलियों की तलाश है.
उन्होंने बताया : नवनीत के नार्को टेस्ट को लेकर अहमदाबाद स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से संपर्क किया गया है. लेबोरेटरी से इससे संबंधित कागजात आने के बाद नवनीत को टेस्ट के लिए जेल से ही अहमदाबाद ले जाया जायेगा.
सोमवार को हुई थी गिरफ्तारी
23 नवंबर की रात मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के बॉडीगॉर्ड से दो एके -47, 150 गोलियां और एक पिस्तौल व उसकी 35 गोलियां पीएचइडी के गेस्ट हाउस से चोरी हो गयी थी. मामले में पुलिस ने बॉडीगॉर्ड नवनीत तिवारी को 25 नवंबर को हिरासत में लिया था. उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी. सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में सदर थाने में कांड संख्या-905/13 दर्ज है.
पुलिस मंत्री के दो अन्य बॉडीगॉर्ड और दो निजी चालकों से भी पूछताछ कर रही थी. हालांकि बाद में चारों को छोड़ दिया गया. जिन बॉडीगॉर्ड के हथियार चोरी हुए हैं, उन्हें निलंबित कर दिया गया है.