गढ़वा : बंदूकधारियों ने गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी की कार पर गोलीबारी की लेकिन तिवारी सुरक्षित बच निकले.
पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने विधायक की ओर से दर्ज प्राथमिकी के हवाले से आज बताया कि तिवारी शादी समारोह में शामिल होने गढ़वा से रांका जा रहे थें तभी अनराज घाटी में कल रात उनपर हमला हुआ. उन्होंने बताया कि विधायक के अंगरक्षकों ने भी जवाब में गोलियां चलाई.