रांचीः राज्य के आधे से अधिक उच्च विद्यालयों में शौचालय नहीं है. कुछ स्कूलों में तो स्थापना काल से ही शौचालय नहीं है. कुछ स्कूलों में शौचालय बना तो था, पर मरम्मत के अभाव में अब उपयोग के लायक नहीं रह गया है. राज्य में लगभग दो हजार उच्च विद्यालय और 1232 अपग्रेड उच्च विद्यालय है.
इन विद्यालयों को मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया, लेकिन इनमें अब तक छात्राओं के लिए अलग शौचालय नहीं बना है. राज्य में 594 राजकीयकृत उच्च विद्यालय, 187 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय व 25 राजकीय उच्च विद्यालय है. इनमें से भी आधे विद्यालयों में छात्राओं ने लिए अलग से शौचालय नहीं है. रांची जिले में कुल 73 राजकीय, राजकीयकृत व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय है.
इनमें से 22 उच्च विद्यालय में छात्राओं के लिए और 19 स्कूलों में छात्रों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. दर्जन भर ऐसे स्कूल हैं, जिसमें शौचालय है ही नहीं. बालिका उच्च विद्यालय में भी छात्राओं के लिए शौचालय नहीं है. इनमें से कई वर्ष 1981-82 से चल रहे हैं. शौचालय के निर्माण के लिए स्कूलों को अलग से कोई राशि नहीं दी गयी है.
इन स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं
– अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल
– भवानी शंकर उवि गिजो ठाकुरगांव
– बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय
– डॉ राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय उमेडंडा
– गौरीदत्त मंडेलिया उवि रातू
– ग्राम विकास उवि सिल्ली
– उवि लान्दुपडीह सोनाहातू
– उवि तमाड़
– राजकीयकृत उवि लेटे
– हिनू यूनाइटेड उवि हिनू
– जनता उवि दिघिया बेड़ो
– प्रोजेक्ट उवि टांगर चान्हो
– प्रोजेक्ट बालिका उवि अनगड़ा
– प्रोजेक्ट उवि जोन्हा
– प्रोजेक्ट बालिका उवि तमाड़
– रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस टू उवि बुंडू
– एसएस प्लस टू उवि सिल्ली
– एसएस उवि बेड़ो
– एसएस उवि सोनाहातू
– एसएस उवि ओरमांझी
– शंकरी उवि इटकी
– आदर्श उवि पतराहातू सिल्ली
(स्रोत : स्कूलों द्वारा डीइओ कार्यालय को दी गयी जानकारी )