23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत ने कहा,टेट पास अभ्यर्थियों को शीघ्र नौकरी

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां घोषणा की कि राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा(टेट)उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहुत शीघ्र नौकरी दे दी जायेगी और इसके लिए विज्ञापन आज ही प्रकाशित कर दिया गया है. झारखंड के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने […]

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां घोषणा की कि राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा(टेट)उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहुत शीघ्र नौकरी दे दी जायेगी और इसके लिए विज्ञापन आज ही प्रकाशित कर दिया गया है. झारखंड के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को उन्होंने राज्य की टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी देने की घोषणा की थी और उसे आज पूरा किया जा रहा है.

राज्य सरकार के विज्ञापन के अनुसार जिन छात्रों ने राज्य की टेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी उन्हें जिलावार एक माह के भीतर आवेदन भरने पर सरकारी विद्यालयों में स्थायी नौकरी दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अनेक अन्य सरकारी विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया नियमावली न होने के चलते लोगों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी लिहाजा सभी विभागों से अपनी नियमावली तत्काल बनाने को कहा गया है जिससे वहां अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी दी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें