रांची: झारखंड सरकार ने पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहली जुलाई से 17 प्रतिशत बढ़ा दिया है जबकि पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता भी 80 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया गया है.
झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिव जे बी तुबिद ने आज यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी.
तुबिद ने बताया कि राज्य के उन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक जुलाई, 2013 से 166 प्रतिशत से बढ़ाकर 183 प्रतिशत कर दिया गया है जिन्होंने छठां वेतन आयोग न स्वीकार कर पांचवें वेतन आयोग में ही काम करने का फैसला किया था.
इसी प्रकार पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता भी दस प्रतिशत बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया गया है.