देवघर: राज्य में नौकरशाह ने 13 वर्षो तक राज किया है. इसे पटरी पर लाने में समय लगेगा. काम में तेजी लानेके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सख्त होना होगा. उक्त बातें राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. मंत्री ने कहा कि अगर शासक कमजोर होगा तो नौकरशाह हमेशा हावी रहेगा. शासक मजबूत होने से कार्यो में तेजी आयेगी.
राज्य के अधिकारी बेलगाम हो गये हैं. उन पर नकेल कसने की जरूरत है. अधिकारी गांव में नहीं जाते, शहर में ही बैठकर टाइम पास कर रहे हैं. डीसी-एसपी अब गांव में जनता दरबार लगाना बंद कर दिया है. इन अधिकारियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. जरुरत पड़े तो अधिकारियों की संपत्ति की निगरानी व सीबीआइ जांच करायी जानी चाहिए.
राज्य में बनेगी कृषि नीति
श्री साव ने कहा कि राज्य में कृषि नीति नहीं होने से कृषि के क्षेत्र तेजी से कार्य नहीं हो पा रहा है. कृषि नीति पर अगले कैबिनेट में अहम फैसले हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों के उदासीनता के कारण कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है. विभाग एक योजना के तहत गांव व हाट पर कृषि चौपाल लगायेगी. इसमें कृषि उपकरण वितरण समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. कृषि विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पंचायतीराज से चेकडैम व तालाब बनवाया जा रहा है.
फूलों की खेती में 50 फीसदी अनुदान
मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजना बनायी है. इसमें 50 फीसदी तक अनुदान है. देवघर व बासुकीनाथ में फूलों का अच्छा मार्केट है. किसान इसका लाभ उठायें. आस्ट्रेलिया का ‘आर्किड’ नामक फूल का पौधा विभाग किसानों को अनुदान पर देगा. इस सुगंधित फूल को किसान मुंबई व दिल्ली में सप्लाइ कर सकते हैं. मंत्री ने कहा कि रबी फसल का बीज जिलों को भेज दिया गया है, जल्द वितरण हो जायेगा. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, जिप सदस्य दिलीप ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, महेशमणी द्वारी व विजय मिश्र आदि थे.
राज्य में बनेगी कृषि नीति
श्री साव ने कहा कि राज्य में कृषि नीति नहीं होने से कृषि के क्षेत्र तेजी से कार्य नहीं हो पा रहा है. कृषि नीति पर अगले कैबिनेट में अहम फैसले हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों के उदासीनता के कारण कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है. विभाग एक योजना के तहत गांव व हाट पर कृषि चौपाल लगायेगी. इसमें कृषि उपकरण वितरण समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. कृषि विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पंचायतीराज से चेकडैम व तालाब बनवाया जा रहा है.
फूलों की खेती में 50 फीसदी अनुदान
मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजना बनायी है. इसमें 50 फीसदी तक अनुदान है. देवघर व बासुकीनाथ में फूलों का अच्छा मार्केट है. किसान इसका लाभ उठायें. आस्ट्रेलिया का ‘आर्किड’ नामक फूल का पौधा विभाग किसानों को अनुदान पर देगा. इस सुगंधित फूल को किसान मुंबई व दिल्ली में सप्लाइ कर सकते हैं. मंत्री ने कहा कि रबी फसल का बीज जिलों को भेज दिया गया है, जल्द वितरण हो जायेगा. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, जिप सदस्य दिलीप ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, महेशमणी द्वारी व विजय मिश्र आदि थे.