रांची : राज्य के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में स्थापना काल से ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. विद्यालयों में आधे से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं. कई ऐसे विद्यालय है जो एक या दो शिक्षकों के भरोसे हैं. किसी भी विद्यालय में सभी विषय के शिक्षक नहीं हैं. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली भी नहीं बनी है.
विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया. राज्य के एक भी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक नहीं है. विद्यालय में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों के पद सृजित नहीं है.
* 1981-82 में खुले विद्यालय
राज्य में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय विशेष अभियान के तहत खोले गये थे. एकीकृत बिहार के समय में शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े 150 प्रखंड में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय खोले गये थे. राज्य गठन के बाद 116 विद्यालय झारखंड में आ गये. इनमें से 75 बालिका विद्यालय हैं. वर्ष 1984-85 में भी 300 प्रोजेक्ट विद्यालय खोले गये. इनमें से 87 विद्यालय झारखंड में हैं. इन विद्यालयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है.
* ग्रामीण क्षेत्र में हैं विद्यालय
प्रोजेक्ट विद्यालय जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से खोले गये थे. 90 फीसदी से अधिक विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है. इनमें लगभग एक लाख विद्यार्थी पढ़ते है. शिक्षकों की कमी है. राज्य में मैट्रिक का रिजल्ट खराब हो रहा है. विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या भी कम हो रही है. राज्य में कई ऐसे प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय है जहां मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 50 भी नहीं है.
* विद्यालय में आठ पद स्वीकृत
एक प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में शिक्षकों के आठ पद स्वीकृत है. विद्यालय में विज्ञान के तीन, मानवीकी के तीन व समाज विज्ञान में शिक्षकों के दो पद स्वीकृत हैं. इनमें से आधे से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं. अधिकांश विद्यालयों में तीन से चार शिक्षक ही कार्यरत है. अगले पांच वर्ष में कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो जायेंगे.
* रांची में 16 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय
रांची में 16 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय है. दो विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक है.
* स्कूल में शिक्षकों की स्थिति
विद्यालय स्वीकृत रिक्त कार्यरत
प्रो उवि ठाकुरगांव 08 07 01
प्रो उवि तमाड़ 08 07 01
प्रो उवि ओरमांझी 08 06 02
प्रो उवि जोन्हा 08 06 02
प्रो उवि सदमा 08 04 04
प्रो उवि डोमनडीह 08 04 04
प्रो उवि चान्हो 08 03 05
प्रो उवि अरमालटदाग 08 03 05
प्रो उवि टांगर 08 03 05
प्रो उवि डुगडुगिया 08 02 06
प्रो उवि बेड़ो 08 02 06
* एकशिक्षककेभरोसेचलरहेकईहाइस्कूल
* राज्यमें203प्रोजेक्टउच्चविद्यालयमेंशिक्षकोंकीकमी
* वर्ष1981-82व1984-85मेंखोलेगयेथेविद्यालय
* विद्यालयमेंजनजातीयवक्षेत्रीयभाषाकेएकशिक्षकनहीं