रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मैदान सजने लगे हैं. चुनाव के लिए दलों में सेंधमारी भी चल रही है. आजसू पार्टी ने भाजपा के गढ़ में ही सेंध लगा दी है. हजारीबाग में भाजपा का खूंटा हिलाने की रणनीति है. भाजपा के दो पूर्व विधायक लोकनाथ महतो और देवदयाल कुशवाहा को अपने पाले में कर आजसू ने खलबली मचा दी है.
आने वाले चुनाव में आजसू इस सीट पर भाजपा के लिए चुनौती पेश कर सकती है. सूचना के मुताबिक लोकनाथ महतो को आजसू संसदीय चुनाव में उतारने की तैयारी में है. देवदयाल को आगे बढ़ा कर आजसू बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में जोर लगायेगी. इस सीट पर पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के छोटे भाई रोशन चौधरी दावं लगाते रहे हैं. लोकनाथ-देवदयाल की छवि और पैठ का आजसू उत्तरी छोटानागपुर के कई इलाके में लाभ लेने की रणनीति में है. मांडू की सीट पर भी जोर लगायेगी.
नजर झाविमो के दावेदारों पर : आजसू की नजर झाविमो के दावेदारों पर भी है. हजारीबाग-कोडरमा के कुछ नेताओं पर नजर है. साथ ही पलामू में भी आजसू का अभियान चल रहा है. पलामू में मधु सिंह के बेटे को पांकी से आगे बढ़ाने की रणनीति है.
संगठन के कामकाज और छवि के कारण बड़े नेता जुट रहे हैं. राज्य के विकास के एजेंडे के साथ आजसू आगे बढ़ रही है. लोकनाथ महतो और देवीदयाल कुशवाहा जैसे बेदाग छवि के नेताओं के पार्टी में आने से हमें नयी ऊर्जा मिली है. आने वाले दिनों में कई बड़े नेता पार्टी के साथ जुटेंगे. आजसू के प्रति हर वर्ग में आकर्षण बढ़ा है. समाज के हर तबके में उम्मीद जगी है. विशेष राज्य के दर्जा की मांग को लेकर पार्टी ने बेहतर माहौल बनाया है.
प्रवीण प्रभाकर, आजसू उपाध्यक्ष