रांची : शहर के बाहरी रातु चट्टी इलाके में रहने वाली ओलंपियन दीपिका कुमारी का परिवार और पड़ोसी दुर्गंधदार नाली और मच्छरों से परेशान हैं.खेल प्रेमियों को आसपास का इलाका देखकर हैरानी होना स्वाभाविक है कि यह तीरंदाजी में भारत की ओलंपिक पदक उम्मीद का घर है. पड़ोसी आकर बताते हैं ,‘‘ जहां सफेद चेवोरले टवेरा खड़ी है, वही दीपिका का घर है.’’
दुनिया की दूसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका की मां गीता देवी ने कहा ,‘‘ मैने चार महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि यहां नाली बंद हो गई है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब बारिश होती है तो हालात और खराब हो जाते हैं.’’झारखंड की पूर्व अर्जुन मुंडा सरकार ने दीपिका को भूखंड देने का वादा किया था लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा ,‘‘ हम तय नहीं कर पा रहे हैं. पिछली सरकार ने दीपिका को जमीन देने का वादा किया था लेकिन अभी तक नहीं मिली है.’’