रांची: झारखंड में बालू घाटों का ठेका ले रही बाहरी कंपनियों का डायरेक्टर एक ही है और अलग-अलग पता बता कर ठेका ले रहा है. कंपनियों द्वारा अपनी जानकारी भी विभाग से छिपायी जा रही है. न तो डायरेक्टर्स के नाम ठीक-ठीक बताये जा रहे हैं और न ही कंपनी की प्रोफाइल सही तरीके से दी गयी है.
जिला खनन पदाधिकारियों के पास दिये गये आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में भी अलग-अलग जानकारी दी जा रही है. इससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कंपनी क्या व्यवसाय करती है. हालांकि, तीनों कंपनियों ने अपने स्थायी पते में मुंबई के अलग-अलग स्थानों का जिक्र किया है.
कंपनियों ने इन पते पर लिये बालू घाट
महावीर इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड
प्रोपराइटर : बालाजी कुंडलिक नागरे
पिता : कुंडलिक भगवान राव नागरे
पता : संत कबीर मार्ग, बुद्ध विहार, तेतर टोली, मोरहाबादी
कुल बालूघाट मिला -10
मिल्स स्टोर कंपनी(मुंबई या बंबई) प्राइवेट लिमिटेड
प्रो. बालाजी नागरे (रांची, खूंटी)
पिता : कुंडलिक नागरे त्नपता : टैगोर हिल रोड, मोरहाबादी
कुल बालूघाट : 42
पाकुड़ में प्रोपराइटर प्रतीक कमलाकर फांड हैं
पता : संत कबीर मार्ग, बुद्ध विहार, टैगोर हिल मोरहाबादी
मेरेडियन रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड
प्रो. सुरेश कुंडलिक नागरे
पिता : कुंडलिक भगवान राव नागरे
पता : चर्च रोड, खाज लेन, लोअर बाजार
कुल बालू घाट : 29
सारे पते फरजी
संवाददाता ने जब दिये गये पते की जांच की, तो वहां ऐसी कोई कंपनी या ऐसा कोई व्यक्ति मिला ही नहीं. द मिल्स के निदेशक चमन सिंह से जब इस बाबत संवाददाता ने दिन के 12 बजे फोन किया, तो उन्होंने कहा कि शाम छह बजे बात करें. शाम छह बजे जब फोन किया गया, तो उन्होंने कहा कि गिरिडीह की नीलामी में व्यस्त हैं. अभी बात नहीं की जा सकती. सुबह में रांची आकर बात करेंगे.
ऐसे की गयी फरजीवाड़ा छिपाने की कोशिश
मिल्स स्टोर कंपनी (मुंबई या बंबई) प्राइवेट लिमिटेड
इस कंपनी द्वारा कुल 42 बालू घाट लिये गये हैं. रांची में नौ बालू घाट लिये गये हैं. वहीं खूंटी में आठ, पाकुड़ में पांच व पलामू में 20 बालू घाट का पट्टा मिला है. रांची में कंपनी के प्रोपराइटर का नाम बालाजी नागरे लिखा गया है. पिता के नाम में कुंडलिक नागरे लिखा गया है और पता में टैगोर हिल रोड, मोरहाबादी रांची लिखा गया है. गौरतलब है कि महावीर इंफ्रा के प्रोपराइटर में भी बालाजी कुंडलिक नागरे लिखा गया है, पर मिल्स स्टोर में प्रोपराइटर के नाम में कुंडलिक गायब है और पिता के नाम में सिर्फ कुंडलिक नागरे लिखा गया पता भी टैगोर हिल मोरहाबादी कर दिया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि दोनों कंपनियों का एक-दूसरे से कनेक्शन है और एक ही व्यक्ति संचालक हैं. हालांकि, कॉरपोरेट डायरेक्टरी में इस कंपनी का जिक्र है. कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 007091 है. 30 अप्रैल 1949 को मुंबई में कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
साइट पर इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में उदय कुमार जसानी, जॉन एडवाजिकल, प्रतीक कमलाकर फांड व बालाजी कुंडलिक नागरे के नाम हैं. खान विभाग को मुंबई का पता 23, मोर्वी हाउस, 28/30, गोवा स्ट्रीट, बेलार्ड इस्टेट, मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया दर्ज है, जो साइट पर भी है. विभाग को दिये आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में कंपनी ने अपना शेयर कैपिटल दो लाख रुपये बताया है. हालांकि, कंपनी के एक अधिकारी चमन सिंह ने अपने को डायरेक्टर बताया है. वह ही हर जिले में ठेका में शामिल होते हैं. पाकुड़ में निविदा में भाग लेते समय प्रोपराइटर के रूप में प्रतीक कमलाकर फांड ने शपथ पत्र दिया है. इसमें उनके पिता का नाम कमलाकार भगवान फांड है. उन्होंने अपने आवासीय पते में संत कबीर मार्ग, बुद्ध विहार, टैगोर हिल, मोरहाबादी दर्ज किया है, जो बालाजी कुंडलिक नागरे का भी पता है.
महावीर इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड
इस कंपनी को रांची में 28 बालू घाटों में से 10 मिले हैं. कंपनी द्वारा खान विभाग को दिये गये कागजात में मालिक के रूप में बालाजी कुंडलिक नागरे ने शपथ पत्र दायर किया है. उनके पिता का नाम कुंडलिक भगवान राव नागरे हैं. पता में संत कबीर मार्ग, बुद्ध विहार, तेतर टोली, मोरहाबादी दर्ज किया गया है. इस पते पर संवाददाता द्वारा कार्यालय की तलाश की गयी है, पर संबंधित पते पर कोई कार्यालय नहीं था. न ही किसी ने बालाजी कुंडलिक नागरे को जानने की बात कही.
मेरेडियन रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड
इस कंपनी द्वारा पाकुड़ में 18 व खूंटी में 11 बालू घाट लिये गये हैं. इसके निदेशक इम्तियाज मेरिडया हैं. प्रोपराइटर में सुरेश कुंडलिक नागरे, पिता कुंडलिक भगवान राव नागरे है. पता में चर्च रोड, खाज लेन, लोअर बाजार रांची दर्ज है. इसमें समानता यह है कि प्रोपराइटर के पिता का नाम वही है, जो द मिल्स व महावीर इंफ्रा के बालाजी कुंडलिक नागरे के पिता का है. इससे कहा जा सकता है कि तीनों कंपनियों का कनेक्शन एक है. अलग नामों से ये कंपनियां अलग जिलों में बालू घाट ले रही हैं.