रांची: झाविमो अध्यक्ष व सांसद बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अगर देश में मोदी की लहर है, तो फिर भाजपा लोकसभा चुनाव में सहयोगी क्यों ढूंढ़ रही है. नरेंद्र मोदी की लहर पूरे देश में है, तो भाजपा सभी 542 सीटों पर क्यों नहीं चुनाव लड़ती. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्री मरांडी ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि भाजपा को यदि लगता है कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है,तो उनको गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश में निकल जाना चाहिए था. लेकिन मोदी गुजरात छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह तीसरे मोरचा के साथ चुनावी तालमेल करेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि वह गैर कांग्रेस-भाजपा सरकार के पक्ष में हैं. इन दोनों दलों को सत्ता से दूर रखने के लिए किसी भी मोरचे का समर्थन करेंगे. कांग्रेस-भाजपा की नीतियां देश विरोधी हैं. किसान, मजदूर और गरीब लोगों के खिलाफ है. देश में प्रतिभाओं का सम्मान नहीं है. आज गरीब का बच्च मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं कर सकता.
बालू से तेल निकाल रही है सरकार, ड्रामा कर रहे हैं मंत्री : झाविमो नेता श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार बालू से तेल निकाल रही है. सरकार में निर्थक बातें हो रहीं हैं. मंत्रियों को राज्यहित से कोई लेना-देना नहीं है. मंत्री ड्रामा बाजी कर रहे हैं. असली मुद्दों से भटकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. सत्ता में बैठे मंत्री विपक्ष का काम कर रहे हैं. आपस में लड़ाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. भोजपुरी पर मंत्री बयान दे रहीं हैं, जबकि सत्ता में रहकर उनको ही काम करना है.
डींग हांकनेवाली कांग्रेस चुप क्यों
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पंचायतों को अधिकार देने की बात करती थी. डींग हांकने वाली सरकार अब चुप है. कांग्रेस के समर्थन से चल रही हेमंत सोरेन सरकार पंचायतों का अधिकार छीन रही है.झारखंड पांचवीं अनुसूची का प्रदेश है, यहां स्थानीय निकायों को अधिकार हैं. इस सरकार की नीयत साफ नहीं है. ऐसी सौदेबाजी के लिए ही कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनवायी है.