रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में पेयजलापूर्ति की विभिन्न योजनाओं के लिए 94.98 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. सीएम ने गुमला जिले के सिसई के निकटवर्ती गांवों व टोलो में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के लिए 10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में इस योजना को पूरा करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत राशि वहन करेंगे. सीएम ने मधुपुर के साल्टर ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के लिए 5.48 करोड़ रुपये स्वीकृति दी है.
जामताड़ा के नाला एवं निकटवर्ती गांवो में जलापूर्ति के लिए 5.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इसके अलावा सीएम ने ग्रामीण पेयजलापूर्ति की 468 लघु जलापूर्ति योजनाओं के लिए 74 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान की है.
कार्यपालक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई का आदेश
मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, देवघर के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता,रविचंद्र झा, संप्रति कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, गोड्डा के विरुद्घ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश दिया है. श्री झा पर वित्तीय वर्ष 2008-09 में पीडब्ल्यूडी कोड का उल्लंघन करते हुए बिना समाचार पत्रों में निविदा सूचना प्रकाशित कराये देवघर जिले में काम करा कर सरकारी राशि के बंदरबांट का आरोप है.