रांची: अगर आप रांची विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं और आपका वोटर कार्ड नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन ने राजधानीवासियों की सुविधा के लिए फैसिलिटेटर की नियुक्ति की है. चाहे नाम जुड़वाना हो या वोटर कार्ड में आपकी तसवीर नहीं है, तो इन फैसिलिटेटर को कॉल करें और अपना पता दे दें.
फैसिलिटेटर संबंधित फॉर्म लेकर आपके पास आयेगा और आवेदन भर कर ले जायेगा. शुल्क के रूप में इन्हें प्रति कार्ड 50 रुपये का भुगतान करना होगा. हटिया, खिजरी व कांके विधानसभा क्षेत्र के लिए भी फैसिलिटेटर की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
एक सप्ताह में वोटर कार्ड : फैसिलिटेटर आवेदक से फॉर्म-6 लेकर बीएलओ के माध्यम से एइआरओ के पास जमा करेंगे. एइआरओ के आदेश के बाद इपिक कार्ड बनानेवाली एजेंसी को फॉर्म भेज दिया जायेगा. इसके बाद इलेक्टोरल रोल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर में अपलोड हो जायेगा. इस सारी प्रक्रिया में एक सप्ताह का समय लगेगा. एक सप्ताह में वोटर कार्ड मतदाता को मिल जायेगा.
कैसे जानें आवेदन की स्थिति : मतदाता अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट भी है. आवेदक कोjharkhand. gov.in/ceoके होम पेज में जायें. वहां क्लिक करें. इसके बाद इलेक्टोरल क्लेम एंड ऑब्जेक्शन का ऑप्शन आयेगा. उसे क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा, उसमें जिला का नाम, विधानसभा क्षेत्र का नाम, बूथ का नाम या नंबर टाइप करें. इसके बाद फॉर्म का डीटेल आयेगा. फॉर्म सेलेक्ट कर शो बटन पर क्लिक करें. आवेदनों की सारी जानकारी आ जायेगी.