रांची: शारदीय नवरात्र के छठे दिन 10 अक्तूबर को बेलवरण होगा. इसके बाद भक्तों को मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे. ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का पट बुधवार को शाम सात बजे खुल जायेगा. यहां ग्रामीण परिवेश को दिखाया गया है.
वहीं अन्य पूजा पंडालों के पट गुरुवार को खुल जायेंगे. कुछ पूजा पंडाल के पट सप्तमी को नवपत्रिका प्रवेश के साथ खुलेंगे. यूथ क्लब अपर बाजार का पट सप्तमी को खुलेगा. इधर, पंडाल को अंतिम रूप देने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. हालांकि, कलाकारों को मौसम का साथ नहीं मिल पा रहा है. कलाकारों ने बताया कि एक-दो दिन यदि मौसम खुला रहा, तो काम पूरे हो जायेंगे.
गांधीनगर पूजा पंडाल का उदघाटन 11 को
रांची: सीसीएल के गांधीनगर कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन 11 अक्तूबर सप्तमी तिथि को सुबह नौ बजे किया जायेगा. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह सुबह नौ बजे इसका उदघाटन करेंगे. शुक्रवार को रात्रि जागरण होगा. 12 अक्तूबर को आठ बजे ऑरकेस्ट्रा तथा 13 अक्तूबर को आरती प्रतियोगिता होंगे.
10 अक्तूबर को खुलनेवाले पंडाल
दुर्गा पूजा समिति समय
भारतीय नवयुवक संघ बकरी बाजार तीन बजे
बिहार क्लब दुर्गा पूजा समिति शाम छह बजे
कोकर दुर्गा पूजा समिति छह बजे
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति चुटिया साढ़े छह बजे
आरआर स्पोर्टिग क्लब रातू रोड शाम सात बजे
राजस्थान मित्र मंडल पांच बजे
सत्य अमर लोक हरमू शाम में सात बजे
चंद्रशेखर आजाद मेन रोड दिन 10 बजे
आदर्श दुर्गा पूजा सरकारी बस स्टैंड दिन 12 बजे
गीतांजलि क्लब मोरहाबादी दिन के 9.30 बजे
पंच मंदिर पूजा समिति हरमू शाम साढ़े सात बजे
चर्च रोड दुर्गा पूजा समिति शाम सात बजे
बांधगाड़ी श्री दुर्गा पूजा समिति शाम साढ़े छह बजे
संग्राम क्लब कचहरी दिन नौ बजे
नेताजी नगर समिति कांटाटोली शाम छह बजे
नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति चुटिया शाम साढ़े बजे
रावण दहन समिति अरगोड़ा शाम छह बजे
शक्तिस्नेत संघ गाड़ीखाना शाम सात बजे
दशमी को बड़े वाहनों पर रोक
रांची: विजय दशमी के अवसर पर 14 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान एवं अरगोड़ा में रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन शाम पांच बजे किया जायेगा. इस मद्देनजर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिए ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन ने बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही रूट में भी परिवर्तन किया है.
ये होंगे वाहनों के रूट
छोटे वाहन बूटी रोड, करमटोली चौक होते हुए जेल चौक पहुंचेंगे. करमटोली चौक से डीसी आवास की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
टैगोर हिल की ओर से भारी वाहनों का परिचालन करमटोली चौक की ओर नहीं होगा.
कांके की ओर से भारी यात्री वाहनों का प्रवेश नगर क्षेत्र में बंद रहेगा. छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से हॉटलिप्स चौक, वहां से न्यू मार्केट और किशोरी यादव चौक होते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे.
पिस्का मोड़ से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. छोटे वाहनों का परिचालन न्यू मार्केट चौक से हॉटलिप्स की ओर बंद रहेगा.
डीपीएस के पास सेटेलाइट कॉलोनी चौक पर 14 अक्तूबर को तीन बजे से सात बजे तक परिचालन बंद रहेगा. अरगोड़ा चौक के पास पश्चिमी और पूर्वी लेन चौराहे पर स्लाइडिंग बैरियर लगी रहेगी.
12 से 14 तक भारी बारिश!
रांची: दुर्गा पूजा का मजा बारिश के कारण किरकिरा हो सकता है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें, तो 12 से 14 अक्तूबर तक झारखंड और आसपास के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
11 अक्तूबर तक हल्की बारिश होगी. दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक बाखला के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है. इसके संकेत मिलने लगे हैं.
एक-दो दिनों में इसके और घना होने की संभावना है. इसका असर झारखंड के साथ-साथ ओड़िशा, बंगाल व छत्तीसगढ़ में भी रहेगा. डॉ बाखला के अनुसार, जो संकेत हैं, वैसे आम तौर पर नहीं होते हैं. लौटते मॉनसून में इतना मजबूत चक्रवात नहीं बनता है. पर, इस बार ऐसा दिख रहा है. इस कारण 12 अक्तूबर से तीन-चार दिनों तक जोरदार बारिश संभव है.