रांची: पशुपालन घोटाले के चार अन्य मामलों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआइ की विशेष अदालतों ने पेशी वारंट (प्रोडक्शन वारंट) जारी किया है.
लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया : चारा घोटाले के दो मामले आरसी 64 ए/96 और आरसी 38 ए/96 में लालू प्रसाद के खिलाफ सोमवार को विशेष न्यायाधीश सीताराम प्रसाद की अदालत में पेश होने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. इसके अलावा विशेष न्यायाधीश एके मिश्र की अदालत में आरसी 68 ए/96 मामले में आठ अक्तूबर को पेश होना है. इसके बाद उन्हें आरसी 47ए/96 मामले में 18 नवंबर को बाल मुकुंद राय की अदालत में पेश होना है.
डॉ मिश्र के खिलाफ भी वारंट : वारंट के अनुसार, इन मामलों में सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद को अदालत में पेश किया जायेगा. उनकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी. बिहार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र के खिलाफ भी इन मामलों में अदालतों से पेशी वारंट जारी किये गये हैं. इन चारों मामले में लालू प्रसाद की पेशी कराने के लिए उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन दिया था. अदालत ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया है. लालू की ओर से इन मामलों में रिमांड पर लेने का आग्रह भी किया गया था.
वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो सकती है पेशी
कौन-कौन से मामले
मामला किस कोषागार से कितनी निकासी कब पेशी
आरसी 38 ए/96 दुमका ट्रेजरी से 3.97 करोड़ अवैध निकासी 07 अक्तूबर
आरसी 64 ए/96 देवघर कोषागार से 97 लाख की अवैध निकासी 07 अक्तूबर
आरसी 68 ए /96 चाईबासा ट्रेजरी से 32 करोड़ रुपये की अवैध निकासी 08 अक्तूबर
आरसी 47 ए/ 96 डोरंडा कोषागार से 184 करोड़ की अवैध निकासी 18 नवंबर
जेल में ही शुरू की पूजा
रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद लालू प्रसाद ने नवरात्र के अवसर पर जेल में ही पूजा-पाठ शुरू कर दी है. शनिवार को नवरात्र के पहले दिन से उन्होंने मां दुर्गा की आराधना शुरू की. पूरी नवरात्र वह सिर्फ फल खायेंगे. पूजा के लिए लालू प्रसाद को अपर डिवीजन के ए ब्लॉक स्थित सेल में मां दुर्गा की एक तसवीर उपलब्ध करायी है. उनके सेल में मां दुर्गा की तसवीर लगे होने की पुष्टि जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने की है. लालू प्रसाद को पूजा-पाठ करने के लिए उनके समर्थकों ने उन्हें दुर्गा सप्तशती उपलब्ध करायी है. कुछ समर्थकों ने उन्हें फल और पूजा करने के लिए आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराया.
उनसे जेल में मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने मीडिया को बताया : लालू प्रसाद नवरात्र कर रहे हैं. इस दौरान वह सिर्फ फल पर ही रहेंगे.
स्वास्थ्य सही : लालू के स्वास्थ्य की जांच जेल के डॉक्टरों ने की. उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है. जेल आइजी ने कहा, लालू प्रसाद को जेल के अंदर बना साधारण खाना ही उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी इच्छा खुद उन्होंने जाहिर की है.
सुरक्षा का निरीक्षण
लालू प्रसाद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार को जेल आइजी शैलेंद्र भूषण पहुंचे. निरीक्षण के बाद बाहर निकलने पर आइजी ने कहा : लालू प्रसाद को जेल के अंदर कोई खतरा नहीं है. वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लालू ने भी किसी दूसरे कैदी या अन्य से किसी प्रकार का खतरा होने की जानकारी नहीं दी है. जेल आइजी के साथ जेल एआइजी दीपक विद्यार्थी और जेल प्रशासन के अन्य अधिकारी भी थे. जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया है कि कोई दूसरा कैदी लालू के पास पहुंच नहीं सके, इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाये.
राबड़ी को संदेश भेजा
शकुनी चौधरी ने बताया : लालू प्रसाद से बिहार और देश की राजनीति से संबंधित कुछ बातें भी हुई हैं. मैं उनका संदेश लेकर राबड़ी देवी के पास जाऊंगा. इसके बाद बैठक कर सामूहिक निर्णय लिया जायेगा. लालू का संदेश उनके एक- एक कार्यकर्ता और समर्थकों तक पहुंचाया जायेगा. उन्हें बेवजह फंसाया गया है. समय आने पर इसका बदल लिया जायेगा.