रांचीः झामुमो के युवा मोरचा के केंद्रीय संयुक्त सचिव राजकुमार साहू उर्फ बबलू टाइगर को जान का खतरा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. मुख्यमंत्री को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि गत 17 सितंबर को उनके पुंदाग स्थित आवास पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उनके पुत्र परमवीर करण राणा (14 वर्ष) को मारपीट कर घायल कर लिया.
लोग उसकी हत्या करने आये थे. पीएलएफआइ के उग्रवादी उसके परिवार का सफाया करना चाहते हैं. इसलिए उन्हें व उनके पूरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये. आवेदन में बबलू टाइगर ने कहा है कि उनके पूरे परिवार को एक-एक कर मारा जा रहा है और पुलिस सुरक्षा नहीं दे रही है. उन्होंने कई अपराधियों-उग्रवादियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद की है.