रांची:झारखंड की राजधानी रांची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पिछले लगभग दो सप्ताह से आराम फरमा रहे हैं. इस दौरान बार-बार उनके मोटरसाइकिल पर शहर के विभिन्न इलाकों में घूमने से स्थानीय पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.
ऐसे में पुलिस ने उनसे अपने कार्यक्रम की सूचना देने का अनुरोध किया है. रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने बताया कि धौनी से अनुरोध किया गया है कि वह अपने कायक्रमों की पूर्व सूचना पुलिस को अवश्य दें, जिससे उन्हें आवश्यक पुलिस सुरक्षा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा, ‘धौनी को मोटरसाइकिल की सवारी से कोई नहीं रोकेगा और न ही उन्हें कहीं जाने से रोका-टोका जायेगा, लेकिन उन्हें जहां भी जाना होगा, वहां सुरक्षा का इंतजाम अवश्य किया जायेगा.’