रांची: नक्सलियों ने चतरा, पलामू, गुमला, सिमडेगा और लातेहार सहित कई अन्य जिलों में दो मंजिला पंचायत भवन बनाने पर रोक लगा दी है. इन जिलों के डीडीसी, बीडीओ और पंचायती राज पदाधिकारियों ने सरकार को इससे संबंधित जानकारी दी है.
नक्सलियों ने फरमान जारी कर कहा है कि वे पंचायत भवन के निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, पर इसे एक मंजिला ही बनाया जाये. नक्सलियों के इस फरमान के बाद इन जिलों में पंचायत भवन बनना मुश्किल हो गया है. सरकार की ओर से तय मापदंड के अनुसार, पंचायत भवन को दो मंजिला ही होना चाहिए. लागत 25 लाख रुपये तय की गयी है
रुका है विकास कार्य
पंचायत भवन नहीं बनने से कई इलाकों में विकास कार्य रुक गया है. पंचायत भवन में मुखिया सहित पंचायत सदस्यों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ हॉल भी बनाना है. इसे पंचायत सचिवालय का रूप देना है. इसी डिजाइन के आधार पर पूरे राज्य में निर्माण किया जाना है. डिजाइन में बदलाव नहीं करना है.