रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि वह केंद्र सरकार के बीपीएल मंत्री है, झारखंड के मंत्री नहीं. उनके पास इतने पैसे नहीं है कि नेत्रदान के लिए फॉर्म का 200 रुपये अदा कर सकें. श्री रमेश गुरुवार को कश्यप मेमोरियल आई बैंक द्वारा आयोजित रन फॉर विजन कार्यक्रम में बोल रहे थे. श्री रमेश ने कहा कि अगर मैं झारखंड का मंत्री होता तो बात कुछ और होती. कार्यक्रम में श्री रमेश ने नेत्रदान की घोषणा के साथ ही जरूरी कागजात भी भरे.
श्री रमेश ने कहा कि उनकी आखिरी इच्छा है कि उनका अंतिम संस्कार सारंडा में हो और उनकी आंखें डॉ भारती कश्यप ही निकालें. कार्यक्रम के दौरान श्री रमेश ने लातेहार आइ कैंप के रोगियों को चश्मा दिया. श्री रमेश ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर नहीं है. कुपोषण, मलेरिया व खुले में शौच जाने की समस्या है. राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है.
एनआरएचएम के तहत राज्य सरकार को 700 करोड़ की राशि दी गयी थी. झारखंड में मात्र 400-450 करोड़ की राशि ही खर्च हो पायी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद 23 अक्तूबर को रिम्स के नये भवन का उद्घाटन करने आयेंगे. राज्य सरकार को अपनी समस्या उनके समक्ष मजबूती से रखनी होगी. राज्य की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय से आग्रह किया है. आई बैंक द्वारा आयोजित रन फॉर विजन कार्यक्रम में राजधानी के स्कूल-कॉलेज के बच्चे, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव आरएस शर्मा, ग्रामीण विकास सचिव संतोष सत्पथी, डॉ बीपी कश्यप, किशोर मंत्री, सुरेश अग्रवाल, महेश बरेजा, सहित कई गणमान्य पहुंचे थे.
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के लिए पहल करेंगे
डॉ भारती कश्यप द्वारा केंद्रीय मंत्री से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग पर केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
20 प्रतिशत भी ऐसे निकले तो बात हो
श्री रमेश ने कहा कि देश में बहुत से डॉक्टर साल में दो चार बार विदेश से नयी तकनीक सीख कर आते हैं पर इसका लाभ गरीबों को नहीं मिलता. बगैर गरीबों की सेवा के यह शिक्षा किसी काम की नहीं है. श्री रमेश ने कहा कि जिस प्रकार से कश्यप मेमोरियल द्वारा पिछड़े क्षेत्रों में काम किया जा रहा है. इस प्रकार अगर 20 प्रतिशत डॉक्टर भी काम करें तो देश का कायाकल्प हो जायेगा.
नेत्रदाता के परिवार हुए सम्मानित
कश्यप आई बैंक की ओर से मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले लोगों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्व मदन लाल जैन,स्व माया देवी, स्व गिरिधारी लाल चौधरी, स्व सबिता वर्मा, स्व संतोष कुमार डालमिया, स्व उमादेवी बुधिया, स्व सुशीला देवी, स्व बालकृष्णा और स्व चेत राम अग्रवाल के परिवार को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही रन फॉर विजन की दौड़ में सफल होने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया.