हजारीबाग : ताजपुर निवासी रोशन कुमार ने स्टार प्लस पर प्रसारित अमल जूनियर मास्टर सेफ स्वाद के उस्ताद के टॉप टेन में अपना स्थान बना लिया है. प्रतियोगिता में 11 वर्षीय रोशन के हाथों से बनाया गया लजीज ठेकुआ व समोसा जजों ने खाया व सराहा.
जज में कुणाल कपूर, सजर्न सिंह व जॉली विकास खन्ना थे. रोशन फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए ऑन लाइन वोटिंग का इंतजार कर रहा है. प्रतियोगिता का प्रसारण प्रत्येक शनिवार और रविवार को होता है.