रांची: आर्मी बहाली के लिए बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मंगलवार से दौड़ होगी. मंगलवार को गढ़वा, साहेबगंज और पश्चिमी सिंहभूम जिले के अभ्यर्थियों की बहाली होगी. इसके लिए आर्मी के साथ जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उक्त जिलों के अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी मैदान, दादा-दादी पार्क में डेरा जमाया है. बहाली के लिए युवकों की भीड़ बढ़ने के कारण कुछ लोगों ने दिन में ही चादर बिछाकर अपनी जगह बना ली थी.
रहने का इंतजाम नहीं
गढ़वा से आये अभिषेक दुबे, जीतेंद्र कुमार पांडेय, साहेबगंज से आये चंदन, पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर से प्रकाश खलखो,तुराम देवगम,भानू मुंडा व चाईबासा के बुध लाल सामड ने बताया कि यहां रहने और खाने का कोई इंतजाम नहीं है.
घेराबंदी की गयी
बिरसा मुंडा स्टेडियम के सामने आर्मी की ओर से घेराबंदी कर चयन के दौरान अभ्यर्थियों को लाइन में लगने और बैठने का इंतजाम किया गया है. एक जगह मंच बनाया गया है. अभ्यर्थियों की योग्यता और सर्टिफिकेट से संबंधित पूरी सूची लगायी गयी है. अभ्यर्थियों ने बताया कि पांच से सात बजे तक दौड़ होगी. उसके लिए सोमवार को ही रात दो या तीन बजे से लाइन लगनी शुरू हो जायेगी.
प्रमाण पत्र के लिए भीड़
सेना भरती रैली में भाग लेने के लिए कई शर्ते रखी गयी है. इसमें एक शर्त आचरण प्रमाण भी लाने की भी है. इसे बनाने के लिए समाहरणालय में उम्मीदवारों की भीड़ रही. आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आम दिनों की अपेक्षा प्रज्ञा केंद्र में युवाओं का जमावड़ा लगा रहा. प्रज्ञा केंद्र के संचालक अहसन अली ने बताया कि आमदिनों में 100-150 आवेदन आते थे, कुछ दिनों से रोजाना 250 से 300 आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.
कब किस जिले की भरती होगी
चार सितंबर : खूंटी, कोडरमा, लातेहार व गिरिडीह
पांच सितंबर : चतरा, पाकुड़, सरायकेला-खरसावा व सिमडेगा
छह सितंबर : पलामू
सात सितंबर : रांची
आठ सितंबर-दुमका व गुमला
10 सितंबर-देवघर ,पूर्वी सिंहभूम व गोड्डा
11 सितंबर : जामताड़ा, लोहरदगा व हजारीबाग
12 सितंबर : केवल बिहार राज्य जिले जिसमें नर्सिग सहायक व नर्सिग सहायक वेटरिनरी के लिए भरती व झारखंड के सभी सेवानिवृत्त सैनिकों की डीएससी में भरती.