रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक एक सितंबर से खुद को मध्याह्न् भोजन (मिड डे मील) योजना से अलग कर लेंगे. शिक्षक इस योजना से संबंधित कोई कार्य नहीं करेंगे.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने बताया कि शिक्षक 31 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में मिड डे मील (एमडीएम) मुक्ति जुलूस निकालेंगे. संघ ने शिक्षकों पर एमडीएम के क्रियान्वयन के नाम पर हो रही कार्रवाई से तंग आकर खुद को इस योजना से अलग करने का निर्णय लिया है.
संघ का कहना है कि विद्यालय स्तर पर एमडीएम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सरस्वती वाहिनी की है. इसके बाद भी एमडीएम में गड़बड़ी होने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाती है. इसलिए शिक्षक अब केवल पठन-पाठन का कार्य करेंगे.
बनी थी सहमति
शिक्षकों को एमडीएम से अलग रखने पर विभाग व संघ के बीच सहमति बनी थी. 26 नवंबर 2011 व 22 दिसंबर 2012 को विभाग ने लिखित आश्वासन दिया था. इसके बाद भी शिक्षक एमडीएम से अलग नहीं किये गये.