21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज के पास नवजात मिला, लगने लगी बोली

रांची: ओवरब्रिज के नीचे रेलवे गुमटी के पास बुधवार की सुबह एक नवजात की बिक्री के लिए बोली लग रही थी. नवजात गुमटी के पास एक ठेले पर पड़ा मिला था. लोग उसे संभालते, पुचकारते और उसके ठौर की तलाश करते, इससे पहले ही उसका दाम तय होने लगा. बेचने वालों ने बोली लगानी शुरू […]

रांची: ओवरब्रिज के नीचे रेलवे गुमटी के पास बुधवार की सुबह एक नवजात की बिक्री के लिए बोली लग रही थी. नवजात गुमटी के पास एक ठेले पर पड़ा मिला था. लोग उसे संभालते, पुचकारते और उसके ठौर की तलाश करते, इससे पहले ही उसका दाम तय होने लगा. बेचने वालों ने बोली लगानी शुरू कर दी. खरीदार भी सामने आ गये. नवजात को देख ओवरब्रिज के नीचे लोगों की भीड़ जुट गयी.

बच्चे को पुल टोली की एक महिला ने पालने की इच्छा जतायी, तो तमतमा कर एक सज्जन आगे आ गये. पास के ही रहनेवाले थे. उसका कहना था कि बच्चे को पहले उसने देखा है. बच्चे के बदले महिला से 11 हजार रुपये का डिमांड किया गया. महिला अपने घरवालों को सूचना देने के लिए वहां से कहीं बगल में गयी. लौट कर सौदेबाजी करनेवाले आदमी से कहा पांच हजार में बच्चे को सौंप दे. दोनों के बीच सौदेबाजी होती रही. बकझक भी हुआ.

इसी बीच वहां से एक शिक्षिका गुजर रही थी. भीड़ देख वह रूकी. उसने समझाया कि इस तरह बच्चे की सौदेबाजी नहीं हो सकती है. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद चुटिया थाना मौके पर पहुंची. और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में उसे थाना ले जाया गया. थाने में बस्ती के कुछ लोग भी पहुंचे. वहां भी बकझक हुई. बातचीत के बाद शिशु को आंचल शिशु आश्रम के सुपुर्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें