रांचीः रेल मंडल की ओर से रेलवे द्वारा आयोजित नन टेक्निकल की परीक्षा को लेकर हटिया से पटना के लिए 30 अगस्त, 20 सितंबर व चार अक्तूबर को शाम 6.50 बजे यह स्पेशल ट्रेन खुलेगी. यह ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे पटना पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन 31 अगस्त, 21 सितंबर व पांच अक्तूबर को दिन के साढ़े दस बजे खुलेगी और इसी दिन रात में 11.35 बजे हटिया पहुंचेगी.
हटिया से ट्रेन का नंबर 05824 व पटना से 05823 है. वहीं हटिया से एक व 22 सितंबर और छह अक्तूबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसका नंबर हटिया से 05826 व पटना से 05825 है. पटना से यह ट्रेन दो व 23 सितंबर और सात अक्तूबर को खुलेगी.
हटिया से यह ट्रेन शाम 6.50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे पटना पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन दिन के 10.30 बजे खुलेगी और इसी दिन रात में 11.35 बजे हटिया पहुंचेगी. डीआरएम जी मल्लया ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से सामान्य लोगों की परेशानी काफी हद तक कम होगी.