21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे नये रेल ओवरब्रिज

रांची: रामगढ़ जिले में एनएच-33 पर रांची रोड रेलवे स्टेशन व बिजुलिया में नये रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाये जायेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुराने पड़ चुके दोनों आरओबी के पुनर्निर्माण का आदेश दिया है. आरओबी के निर्माण में राज्य व रेलवे 50-50 प्रतिशत की राशि वहन करेंगे. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में रेलवे को […]

रांची: रामगढ़ जिले में एनएच-33 पर रांची रोड रेलवे स्टेशन व बिजुलिया में नये रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाये जायेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुराने पड़ चुके दोनों आरओबी के पुनर्निर्माण का आदेश दिया है. आरओबी के निर्माण में राज्य व रेलवे 50-50 प्रतिशत की राशि वहन करेंगे. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में रेलवे को भी सूचित करने का निर्देश दिया है. रामगढ़ स्थित दोनों आरओबी संकीर्ण व क्षतिग्रस्त हालत में हैं. इसकी चौड़ाई काफी कम रहने से यहां अकसर रोड जाम की स्थिति बनी रहती है. मालूम हो कि दोनों रेल ओवरब्रिज के पुनर्निर्माण की जिम्मेवारी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की है, लेकिन रामगढ़ बाइपास के पूर्ण होने व यातायात आरंभ होने पर शहर की सड़कें सरकार के स्वामित्वमें आ जायेगी.

स्वीकृति मिली : मुख्यमंत्री ने बोकारो में बोकारो थर्मल पावर स्टेशन से बेरमो पथ पर स्थित जोड़ों नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण सहित सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण हेतु 17 करोड़ 77 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. पथ प्रमंडल चाईबासा अंतर्गत मंझगांव, जैंतगढ़ नोवामुंडी पथ स्थित रौता नाला पर पहुंच पथ सहित उच्च स्तरीय सेतु निर्माण हेतु दो करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

अभी क्या है स्थिति : रामगढ़ के रांची रोड स्टेशन व बिजुलिया के पास एनएच 33 पर स्थित दोनों रेल ओवरब्रिज काफी संकरी व खतरनाक हैं. फिलहाल इस पुल को पार करने के लिए एक तरफ से आवागमन रोकना पड़ता है. इससे यहां दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. अकसर जाम लगने के कारण दोनों ब्रिज पार करने में घंटों लग जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें