17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व नक्सली बेचेगी चाय

रांची: पूर्व नक्सली रेशमी महली अब राजधानी के समाहरणालय में चाय बेचेगी. शुक्रवार को समाहरणालय के बी ब्लॉक में एसबीआइ के सौजन्य से टी स्टॉल खोला गया. इसका उदघाटन रांची के डीसी विनय चौबे ने किया. रेशमी रोजगार मिलने से काफी खुश है. उसने भटके हुए लोगों से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील […]

रांची: पूर्व नक्सली रेशमी महली अब राजधानी के समाहरणालय में चाय बेचेगी. शुक्रवार को समाहरणालय के बी ब्लॉक में एसबीआइ के सौजन्य से टी स्टॉल खोला गया.

इसका उदघाटन रांची के डीसी विनय चौबे ने किया. रेशमी रोजगार मिलने से काफी खुश है. उसने भटके हुए लोगों से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है. इस मौके पर उसने कहा: नक्सली बनने से कोई लाभ नहीं है.

संगठन बाहर से जैसा दिखायी देता है, वास्तव में वैसा नहीं है. संगठन में ढंग से खाना तक नसीब नहीं होता है. यदि दिन में खाना मिल भी जाये, तो रात में भूखे रहना पड़ता है. रेशमी ने कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देगी और अफसर बनाने का प्रयास करेगी. उदघाटन के मौके पर एसएसपी साकेत सिंह, ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह, सार्जेट मेजर राजीव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें