18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएनएस विक्रांत में बीएसएल का इस्पात

बोकारो: 12 अगस्त को जलावतरण किये गये विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रांत के निर्माण में बोकारो स्टील प्लांट में निर्मित डीएमआर 249 ए ग्रेड स्पेशल स्टील का भी बड़ी मात्र में इस्तेमाल किया गया है. फ्लाइट डेक में लगे स्टील प्लेट बोकारो स्टील में ही निर्मित है. यह बोकारो स्टील के कर्मियों के साथ-साथ बोकारो वासियों […]

बोकारो: 12 अगस्त को जलावतरण किये गये विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रांत के निर्माण में बोकारो स्टील प्लांट में निर्मित डीएमआर 249 ए ग्रेड स्पेशल स्टील का भी बड़ी मात्र में इस्तेमाल किया गया है.

फ्लाइट डेक में लगे स्टील प्लेट बोकारो स्टील में ही निर्मित है. यह बोकारो स्टील के कर्मियों के साथ-साथ बोकारो वासियों के लिए भी गौरव की बात है. साथ ही सेल की भिलाई, राउरकेला व एएसपी, दुर्गापुर ने भी नौसेना को स्पेशल स्टील के उक्त ग्रेड की आपूर्ति की है़ इसके कारण आइएनएस विक्रांत के जलावतरण से सेल परिवार, विशेष कर बोकारो स्टील परिवार खासा उत्साहित है.

भारतीय नौसेना अपनी जरूरतों के लिए डीएमआर 249 ए ग्रेड स्पेशल स्टील दूसरे देशों से आयात करती रही है. उक्त ग्रेड की स्टील की उपलब्धता को लेकर आ रही कठिनाइयों के आलोक में भारत में ही इस ग्रेड की स्टील विकसित करने की दिशा में पहल की गयी़ डिफेंस मेटलजिर्कल रिसर्च लेबोरेटरी द्वारा किये गये शोध के परिणामस्वरूप डीएमआर 249 ए ग्रेड स्पेशल स्टील विकसित किया गया. इसके बाद नौसेना ने सेल से स्टील के इस विशेष ग्रेड के उत्पादन का आग्रह किया.

नौसेना को नियमित रूप से स्टील की आपूर्ति : सबसे पहले वर्ष 2005 में बोकारो के हॉट स्ट्रिप मिल में ही डीएमआर 249 ए ग्रेड स्पेशल स्टील के स्लैब की रोलिंग की गयी़ बाद में बोकारो स्टील प्लांट ने डीएमआर 249 ए ग्रेड स्पेशल स्टील के उत्पादन की दिशा में भी सफलता पायी. अब बीएसएल से उक्त ग्रेड के स्टील की आपूर्ति नौसेना को नियमित रूप से की जा रही है. डीएमआर 249 ए ग्रेड की स्टील में हाइड्रोजन की मात्र बहुत कम होती है. यह शून्य से 60 डिग्री कम तापमान में भी मजबूत और डक्टाइल बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें