17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज चांद दिखा, तो कल ईद

रांची: ईद उल फित्र का चांद गुरुवार को नजर आ सकता है. गुरुवार को रमजान उल मुबारक की 29 तारीख है. गुरुवार को सभी लोगों से चांद देखने की अपील की गयी है. गुरुवार को यदि चांद नजर आ जाता है, तो इस दिन से तरावी नहीं पढ़ी जायेगी और शुक्रवार को ईद मनायी जायेगी. […]

रांची: ईद उल फित्र का चांद गुरुवार को नजर आ सकता है. गुरुवार को रमजान उल मुबारक की 29 तारीख है. गुरुवार को सभी लोगों से चांद देखने की अपील की गयी है. गुरुवार को यदि चांद नजर आ जाता है, तो इस दिन से तरावी नहीं पढ़ी जायेगी और शुक्रवार को ईद मनायी जायेगी. इस संबंध में गुरुवार को विभिन्न एदारों की बैठक होगी. बैठक के बाद चांद दिखने या नहीं दिखने की पुष्टि की जायेगी. यदि गुरुवार को चांद नजर नहीं आया, तो शुक्रवार को चांद देखा जायेगा और शनिवार को ईद होगी.

इमारत शरिया के काजी, मुफ्ती मो अनवर कासमी ने कहा कि गुरुवार को चांद नजर आने पर इसकी सूचना दूरभाष एवं मोबाइल नंबर 0651-2350023, 9430113833,933054254,9234805596,9031142918,9835122267 पर दें. एदारे-ए-शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने तमाम मुसलमानों से अपील की है कि वे गुरुवार को चांद देखने की पूुरी कोशिश करें. उन्होंने लोगों से कहा कि चांद नजर आने पर 09199780992, 09771338239, 9835553380, 9934137121, 9934345861, 9204777637, 9801370638, 9431981816 सूचित करें. रुअयत-ए-हेलाल कमेटी के संयोजक मौलाना असगर मिसबाही ने भी कहा है कि गुरुवार को ईद का चांद देखने की कोशिश करें. चांद नजर आने पर 8986724652, 9334439349, 9835325267, 0651-2331928 पर सूचित करें.

दुबई की टोपी खरीदी
रांची:सेक्टर थ्री निवासी अहमद कबीर (3) की ईद की तैयारी पूरी हो गयी है. ईद के लिए उसने पठान सूट,जींस पैंट व दुबई की टोपी व अतर की भी खरीदारी करवायी है. अहमद ने एक दिन का रोजा भी रखा था. भाई सुजाद अहमद, बेलाल व बहन रेशमा परवीन का भी काफी दुलारा है. पढ़ाई में भी तेज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें