रांची: शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद जेटीडीसी प्रबंधन द्वारा शुरू कर दी गयी है. इसके तहत अब शहर में चलनेवाली सभी 70 सिटी बसें अपने खास नंबर से जानी जायेंगी. नये सिस्टम के तहत अब एक ही नंबर की बसें किसी एक रूट में ही चलेंगी. जेटीडीसी एमडी सुनील कुमार ने सभी बसों की नंबरिंग करने का आदेश दिया है.
क्यों उठाया गया यह कदम : वर्तमान में सिटी बसों के परिचालन के लिए आठ रूट तो तय कर हैं, पर आवागमन मात्र दो रूटों में ही सिमटा हुआ है. बसों पर नंबर अंकित करने के अलावा उसके शीशे पर यह भी अंकित रहेगा कि बस कहां से कहां तक जायेगी. बस में रूट व मार्ग नंबर लिखे होने से इन बसों को किसी दूसरे रूट में चलाया भी नहीं जा सकेगा.
रात आठ बजे तक दौड़ेंगी : सिटी बसों का परिचालन शाम छह या सात बजते-बजते बंद हो जाता है, लेकिन अब इन बसों का परिचालन रात आठ बजे तक किया जायेगा. जेटीडीसी एमडी ने इस संबंध में आस्क सिक्यूरिटी को आदेश दिया है कि शहर की सड़कों में रात आठ बजे तक इन बसों का परिचालन किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले.
बस पड़ावों में रहेगा समय अंकित : जेटीडीसी एमडी ने कहा कि लोगों को बसों की टाइम टेबल की जानकारी रहे, इसके लिए सिटी बसों के बने पड़ावों में बसों के समय का उल्लेख रहेगा. इससे इंतजार कर रहे लोगों को यह पता चल सकेगा कि अगली बस कितने बजे है.