रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर बाबा मंदिर में कांवरियों के लिए लागू टाइम स्लॉट बैंड सिस्टम तत्काल बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने पुरानी व्यवस्था के तहत कांवरियों की लाइन लगवाने को कहा है. अरघा व्यवस्था लागू रहेगी. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश गुरुवार रात देवघर में हुई भगदड़ के बाद उसकी जांच करने गयी टीम की रिपोर्ट के आधार पर दिया है.
भगदड़ व लाठी चार्ज की जांच की : देवघर में गुरुवार रात हुई भगदड़ और लाठीचार्ज की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने टीम का गठन किया था. टीम में गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी राजीव कुमार और विधायक सुरेश पासवान थे.
देर शाम गृह सचिव एनएन पांडेय व डीजीपी राजीव कुमार हेलीकॉप्टर से रांची लौटे. उन्होंने जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी. रिपोर्ट में टाइम स्लॉट बैंड सिस्टम का जिक्र किया गया है. कहा गया है कि इसी सिस्टम के कारण भगदड़ मची थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस सिस्टम को तत्काल बंद करने का आदेश दिया.