रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीज घोटाला मामले में जेल में बंद विधायक नलिन सोरेन को शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने विधानसभा के विशेष मानसून सत्र में शामिल होने की अनुमति दे दी.
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर आर प्रसाद की एकल पीठ ने झामुमो विधायक नलिन सोरेन को झारखंड विधानसभा के विशेष मानसून सत्र में शामिल होने की अनुमति दे दी. नलिन सोरेन बीज घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में यहां बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. उन्हें इससे पूर्व विशेष निगरानी अदालत ने विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.
अब विशेष सत्र की सिर्फ एक दिन की कार्यवाही शेष है और न्यायालय के आदेश के अनुसार नलिन शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे.इससे पूर्व 18 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र में हेमंत सोरेन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दिन सर्वोच्च न्यायालय से विशेष अनुमति प्राप्त कर नलिन सोरेन ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था और उन्हें पुलिस हिरासत में विधानसभा की कार्यवाही में मतदान के लिए लाया गया था. इसके बाद उन्हें दूसरे दिन विशेष अदालत में पेश किया गया था जिसने उन्हें जेल भेज दिया था.