रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल करने के दूसरे दिन शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री राजेंद्र सिंह भी मौजूद थे. इसमें मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा : किसी भी मंत्री के पास कोई भी फाइल तीन दिन से अधिक समय तक लंबित नहीं रहेगी. अगर कोई गलत काम के लिए दबाव दे, तो अधिकारी इसकी सूचना मुख्यमंत्री को तत्काल दें. बैठक में मुख्य सचिव आरएस शर्मा सहित सभी विभागों के सचिव मौजूद थे.
लंबित योजनाएं शीघ्र पूरा करें
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही केंद्र प्रायोजित योजनाओं और केंद्रीय योजनागत योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की अड़चन आने पर तत्काल उनसे संपर्क करने का भी निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार पारदर्शी तरीके से काम करना चाहती है. अफसरों को काम करने का माहौल उपलब्ध कराना चाहती है. इसलिए विभागीय अधिकारी विकास कार्यो में तेजी लायें, ताकि झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया जा सके. उन्होंने कहा : समय बहुत कम है और काम ज्यादा. इसलिए मैं हमेशा काम करने के लिए उपलब्ध रहूंगा. उन्होंने हर 15 दिन पर विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की बात कही.
बैठक में मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा : अब किसी भी मंत्री के पास तीन दिन से ज्यादा कोई फाइल लंबित नहीं रहेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उन सभी योजनाओं की फाइलों को भी तैयार रखें, जिन पर मंत्रियों की सहमति जरूरी है. संबंधित विभागों के मंत्री अपना पद और कार्यभार संभालने के बाद जल्द से जल्द उन फाइलों का निबटारा कर देंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा
योजनाओं को लागू करने में परेशानी आने पर तत्काल संपर्क करें
विभागीय अधिकारी विकास कार्यो में तेजी लायें
काम के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा
मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा
कोई गलत काम के लिए दबाव दे, तो अधिकारी इसकी सूचना तत्काल मुख्यमंत्री को दें
सभी फाइलें तैयार रखें, मंत्रियों के कार्यभार संभालते ही निबटा दी जायेंगी