17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलक्ष्डी वैपर लाइट से जगमग होगा हरमू रोड

रांची: राजधानी की वीवीआइपी सड़कों में शुमार हरमू रोड की सुंदरता में रांची नगर निगम चार चांद लगायेगा. निगम इस सड़क के सौंदर्यीकरण के तहत रातू रोड चौक से बिरसा चौक होते हुए रांची एयरपोर्ट तक एलक्ष्डी वैपर लाइट लगायेगा. निगम बोर्ड की बैठक में जल्द उक्त प्रस्ताव को रखा जायेगा. बोर्ड की बैठक में […]

रांची: राजधानी की वीवीआइपी सड़कों में शुमार हरमू रोड की सुंदरता में रांची नगर निगम चार चांद लगायेगा. निगम इस सड़क के सौंदर्यीकरण के तहत रातू रोड चौक से बिरसा चौक होते हुए रांची एयरपोर्ट तक एलक्ष्डी वैपर लाइट लगायेगा. निगम बोर्ड की बैठक में जल्द उक्त प्रस्ताव को रखा जायेगा.

बोर्ड की बैठक में सहमति मिलते लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. पायलट योजना के तहत निगम सबसे पहले हरमू रोड में लगायी गयी 596 सोडियम वैपर लाइट को हटा कर यहां एलक्ष्डी वैपर लाइट लगायेगा. इसके बाद शहर की हर सड़क व गली-मुहल्ले में लगायी गयी वैपर लाइटों को हटा कर एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी.

खराब नहीं होती एलक्ष्डी लाइट
एलक्ष्डी लाइटों की कीमत आम लाइट की तुलना में छह गुना अधिक है, पर इन लाइटों में खराब होने की संभावना नहीं के बराबर है. एक बार लगा देने के बाद इन लाइटों की देखभाल भी नहीं करनी पड़ती है. सबसे बड़ी खासियत यह है कि वर्तमान में निगम द्वारा लगायी गयी सोडियम वैपर लाइट की तुलना में इसकी लाइटिंग कैपेसिटी चार गुना अधिक है.

बिजली बिल भी कम आता है
इन लाइटों के जलने से बिजली की खपत भी आम लाइटों की तुलना से 60 प्रतिशत कम है. वर्तमान में निगम क्षेत्र में 21 हजार स्ट्रीट लाइट हैं. इसके एवज में निगम हर वर्ष बिजली बोर्ड को बिजली बिल के रूप में 5.50 करोड़ की राशि जमा करता है. अगर शहर की सभी सोडियम वैपर लाइट को हटा कर एलक्ष्डी वैपर लाइट लगायी जाये, तो निगम का बिजली बिल घट कर 2.50 करोड़ के करीब हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें