रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब सवाल यह है कि इस राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल को लेकर आज बुधवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई.बैठक में किसी के नाम की घोषणा नहीं की गयी बल्कि यह कहा गया कि जब झारखंड में विधायक दल का नेता चुना जाएगा उस वक्त जेपी नड्डा व विनय सहस्रबुद्धि झारखंड के पर्यवेक्षक होंगे.
पूर्व में भाजपा नेताओं का आकलन था कि इस बार कोई गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है और यहां भी हरियाणा की तरह कोई आश्चर्यजनक फैसला लिया जा सकता है.
द हिंदू अखबारमें छपी रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए आ रहे कई नामों में से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का भी नाम सामनेआ रहा है. अर्जुन मुंडा राज्य में भाजपा के शीर्ष नेताओं में से हैं और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. किन्तु इस चुनाव में वे खरसांवा सीट से चुनाव हार गये. अगर और नामों की चर्चा की जाय तो इसमें रघुवर दास, सुदर्शन भगत, सरयु राय, सुनिल सिंह और गणेश मिश्रा का नाम आ रहा है.
द हिंदू के हवाले से कहा गया है कि संघ और भाजपा नेताओं के करीबी माने जाने वाले गणेश मिश्रा भी हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की तरह अचानक सीएम के लिए चुने जा सकते हैं. गैर आदिवासी चेहरों में सरयू राय और सुनील सिंहका नाम आ रहा है. सुनील सिंहचतरा से भाजपा सांसद हैं. सरयू राय व सुनील सिंह को भी संघ और और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व काकाफी करीबी माना जाता है. दूसरी ओर भाजपा नेता रघुवर दास का नाम अब सीएम की रेस में है. जमशेदपूर पूर्वी से विधायक बने रघुवर दास 2010 में उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
इंडियन एक्सप्रेस ने भी अर्जुन मुंडा को रेस में रखा गयाथा लेकिन हारने के बाद रघुवर दास को सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, पहले अजरुन मुंडा सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे थे, लेकिन हारने के बाद उनके सीएम बनने की संभावनाएं कम हो गयी हैं. अब रघुवर दास और सुदर्शन भगत को इस रेस में प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में भी अर्जुन मुंडा के हार जाने के बाद से रघुवर दास को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार बताया है. हालांकि अन्य दावेदारों में सरयू राय और सीपी सिंह का नाम भी शामिल किया गयाहै.
जी न्यूज के अनुसार झारखंड में मुख्यमंत्री पद की दौड में तीन नाम शामिल हैं- रघुवर दास, सरयू राय और सीपी सिंह.
एनडीटीवी के अनुसार रघुवर दास झारखंड के अगले सीएम हो सकते हैं. आज तक में भी सीएम की दौड में रघुवर दास को सबसे आगे बताया है. इसके अलावा मोदी सरकार में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के नाम भी शामिल हैं.
आईबीएन लाइव की खबर के अनुसार , यह लगभग तय हो गया है कि रघुवर दास झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चैनल के अनुसार अर्जुन मुंडा, जेबी तुबिद, सुदेश महतो जैसे टॉप लीडर्स के हारने के बाद संभवतः रघुवर दास के नाम का विरोध कोई नहीं करेंगे.
हालांकि चैनल के अनुसार, यदि झारखंड में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री का नाम आता है तो अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो झारखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर सिर दर्द बन सकते है.
इन सब के बीच एबीपी न्यूज के हवाले से खबर है कि झारखंड के अगले मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे और इसकी औपचारिक घोषणा कल गुरुवार को की जा सकती है.