रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के तीसरे चरण में कल 9 दिसंबर को 17 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर प्रचार कल थम गया था. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि रांची की रांची, हटिया और कांके विधानसभा सीटों समेत 17 सीटों पर कल मतदान करवाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. प्रशासन ने सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की है.
इस चरण मेंपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह, राज्य के तीन काबीना मंत्रियों समेत 289 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा और कुल 81 में पचास सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही राज्य में बनने वाली सरकार का भी स्वरूप लगभग तय हो जायेगा.
झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के चुनावों के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं और 14 सीटों के नक्सल प्रभावित इलाकों में होने के कारण वहां मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को पहुंचाने के लिए वायुसेना के आधा दर्जन हेलीकाप्टरों की भी व्यवस्था की गयी है.