रातू: हटिया विस क्षेत्र के रातू हाई स्कूल व गुड़ू मैदान में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने चुनावी सभाएं की. सभा में अजरुन मुंडा ने कहा कि मिली-जुली सरकार चलानेवालों ने सिर्फ अपनी सत्ता के बारे में ही सोचा. इस कारण राज्य का विकास नहीं हो पाया. राज्य की सत्ता में बैठी हेमंत सरकार ने कांग्रेस, राजद के साथ मिल कर झारखंड को लूटने का काम किया है.
उन्होंने बाजपुर, रातू, बड़ा घाघरा व डिबडीह में भी सभा को संबोधित किया. मौके पर अजय नाथ शाहदेव, राजेश सिंह, परमेश्वर गोप ने भी लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. इधर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हटिया के हुंडरु, गंगानगर व हेथू में चुनावी सभा को संबोधित किया.
रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड को अस्थिरता से बचाने के लिए भाजपा को बहुमत दिलायें. इस बीच नगड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया. इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. रोड शो में केदार महतो, शशिभूषण भगत, दौलत राम केसरी, शीला देवी, प्रेमसागर महतो, प्रभात महतो, देवानंद केसरी, राकेश केसरी आदि मौजूद थे.